Digistore24 क्या है? Digistore24 से पैसे कैसे कमाए? (Real or Fake?)
दोस्तों आज के समय लोगों को ऑनलाइन पैसे कमाना ज्यादा पसंद हैं। अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे पैसा कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो Digistore24 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो एफिलिएट मार्केटिंग और डिजिटल प्रोडक्ट्स सेलिंग के लिए जाना जाता है।
चाहे आप एक नए एफिलिएट मार्केटर हों या अपने डिजिटल प्रोडक्ट्स को Worldwide सेल करना चाहते हों Digistore24 आपको इन दोनों के लिए शानदार मौका देता है।
इस पोस्ट में हम जानने वाले है कि Digistore24 Kya Hai, Digistore24 Se Paise Kaise Kamaye, Digistore24 पर अकाउंट कैसे बनाएं, Digistore24 Real or Fake है इसलिए इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।
Digistore24 क्या है (Digistore24 Kya Hai)
Digistore24 एक ऑनलाइन खरीदने बेचने की प्लेटफार्म है, जहां आप डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे ई-बुक्स, कोर्सेज, सॉफ़्टवेयर और फिजिकल प्रोडक्ट्स को खरीद या बेच सकते हैं। Digistore24 की खास बात यह है दोस्तों कि यह एफिलिएट मार्केटिंग को भी सपोर्ट करता है। मतलब आप किसी और के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं। Digistore24 पर आपको दो तरीके से पैसे कमाने का मौका मिलता हैं।
- Vendor – जो अपने प्रोडक्ट्स को Digistore24 पर बेचने के लिए लिस्ट करते हैं।
- Affiliate Marketer – जो इन प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके कमीशन के तौर पर पैसे कमाते हैं।
अगर आप खुद कोई डिजिटल प्रोडक्ट नहीं बनाना चाहते तो एफिलिएट मार्केटिंग का ऑप्शन आपके लिए परफेक्ट है क्योंकि इसके लिए कोई इन्वेस्टमेंट की भी जरूरी नहीं है।
Digistore24 से पैसे कैसे कमाए (Digistore24 Se Paise Kaise Kamaye)
दोस्तों Digistore24 से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। आप अपने मोबाइल से भी पैसे कमा सकते हैं Digistore24 के जरिए। इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरी नहीं है चलिए जानते है Digistore24 Se Paise Kaise Kamaye?
दोस्तों मैं आपको एक बार फिर से बताना देना चाहता हूं की आप Digistore24 से दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं।
1. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग Digistore24 का सबसे पॉपुलर तरीका है। इसमें आपको बस किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक मिलता है, जिसे आपको प्रमोट करना होता है। जब कोई व्यक्ति आपके लिंक के जरिए प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन के तौर पर पैसे मिलते है।
दोस्तों आपके जानकारी की लिए बताना चाहूंगा कि Digistore24 आपको 50% से भी ज्यादा एफिलिएट कमीशन देता है वही पर Flipkart, Amazon जैसी कंपनी लगभग 5% ही एफिलिएट कमीशन देता है, जिसके कारण आपको Digistore24 से ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलता है।
Affiliate Marketing के स्टेप्स
स्टेप.1 सबसे पहले Digistore24 की वेबसाइट पर जाएं और एक अकाउंट बनाएं।
स्टेप.2 Digistore24 पर मार्केटप्लेस में हज़ारों प्रोडक्ट्स लिस्टेड हैं।
स्टेप.3 ऐसा प्रोडक्ट चुनें जो ट्रेंड में हो और प्रोडक्ट की कमीशन दर (जैसे 20% या 50%) को ध्यान में रखें।
स्टेप.4 आपके द्वारा चुने गए प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक कॉपी करें
स्टेप.5 आप यह लिंक सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp या Youtube के जरिए प्रमोट कर सकते हैं।
स्टेप.6 जैसे ही कोई व्यक्ति आपके लिंक के जरिए प्रोडक्ट खरीदेगा आपको कमीशन मिलेगा।
2. Vendor बनकर पैसे कमाए
दोस्तों अगर आपके पास खुद का कोई डिजिटल प्रोडक्ट है तो आप इसे Digistore24 पर सेल करके पैसे कमा सकते हैं।
- जैसे Digistore24 पर ई-बुक्स, ऑनलाइन कोर्सेज, और सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स हैं।
- आपको बस अपने प्रोडक्ट को Digistore24 पर अपलोड करना है और Affiliaters के जरिए प्रमोट करना है।
- Affiliaters आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे और आपके सेल भी बड़ेंगे।
Digistore24 पर अकाउंट कैसे बनाएं?
दोस्तों Digistore24 पर अकाउंट बनाना काफी आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप.1 www.digistore24.com पर विजिट करें।
स्टेप.2 Sign Up बटन पर क्लिक करें।
स्टेप.3 अपनी जानकारी (जैसे नाम, ईमेल, और पासवर्ड) भरें।
स्टेप.4 अकाउंट टाइप में Affiliate चुनें।
स्टेप.5 पेमेंट की डिटेल्स भरें जैसे बैंक अकाउंट या PayPal। अपने प्रोफाइल को पूरी तरह से अपडेट करें।
स्टेप.6 लॉगिन के बाद, Marketplace सेक्शन में जाएं। यहां से प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट करें और प्रमोशन शुरू करें।
Affiliate लिंक को प्रमोट करने के तरीके
एफिलिएट मार्केटिंग Digistore24 का सबसे पॉपुलर तरीका है। चलिए जानते है की एफिलिएट लिंक को कहां कहां प्रमोट करें ताकि हम ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएं। यहां कुछ बेहतरीन तरीके दिए गए हैं।
Social Media का उपयोग करें
- अपने लिंक को उन ग्रुप्स में शेयर करें, जो उस प्रोडक्ट से जुड़े हों।
- Facebook, Instagram Story और पोस्ट के जरिए प्रोडक्ट के लिंक प्रमोट करें।
- Pinterest पर अपने प्रोडक्ट को पिन करें।
Youtube पर वीडियो बनाए
- आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है इस प्रोडक्ट का रिव्यू वीडियो मानकर Youtube पर अपलोड करें।
- और वीडियो के डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट लिंक लगाना न भूलें।
Paid Ads का उपयोग करें
दोस्तों पैड एड्स एक अच्छा तरीका हैं Digistore24 के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप Facebook, Instagram YouTube जैसे प्लेटफार्म पर पैड एड्स चला सकते हैं।
Digistore24 के प्रोडक्ट्स का चयन कैसे करें?
Digistore24 पर कुछ प्रोडक्ट्स 70% तक कमीशन देते हैं। ऐसे प्रोडक्ट्स का चयन करें जिनकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। उदाहरण के लिए वजन घटाने के कोर्स, डिजिटल मार्केटिंग टूल्स, सेल्फ-हेल्प ई-बुक्स।
कम रेटिंग वाले प्रोडक्ट को प्रमोट करने से बचें और अच्छे रेटिंग वाले प्रोडक्ट को बेचे उदाहरण के लिए, अगर कोई नया कोर्स लॉन्च हुआ है और उसका ट्रेंड चल रहा है, तो उसे प्रमोट करें।
Digistore24 के फायदे
Digistore24 एक पॉपुलर एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म है, जो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बेहतरीन है। नीचे Digistore24 के फायदे दिए गए हैं।
Digistore24 हमे 20% से 70% तक की कमीशन कमाने का मौका देता है जो इसे दूसरे प्लेटफॉर्म के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाता है। कुछ प्रोडक्ट्स पर यह कमीशन 80% तक भी पहुंच सकता है।
Digistore24 पर हजारों डिजिटल और फिजिकल प्रोडक्ट्स उपलब्ध है। फिटनेस, हेल्थ, डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन कोर्स जैसे हजारों प्रोडक्ट उपलब्ध है। Digistore24 की खूबी यह है हम अपनी पसंद का प्रोडक्ट चुन कर सेल कर सकते हैं।
Digistore24 International लेवल पर काम करता है, जिससे आप अपने प्रोडक्ट्स को दुनिया के किसी भी कोने में प्रमोट करके बेच सकते हैं। इससे हम इंडिया के मुकाबले ज्यादा पैसे कमा सकते हैं वो भी इंडिया से ही।
Digistore24 हर महीने Affiliators को पेमेंट करता है। आप अपनी कमाई को PayPal या बैंक के माध्यम से पेमेंट ले सकते हैं।
- Dropshipping Business Kaise Start Kare?
- YouTube 1000 Views का कितना पैसा देता है?
- ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका?
- Rojgar Pay से पैसे कैसे कमाए?
Digistore24 Real or Fake
Digistore24 एक Real और भरोसेमंद प्लेटफ़ॉर्म है। इसे लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं। अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बेसिक्स और प्रोडक्ट्स को अच्छे से समझते हैं तो यह प्लेटफ़ॉर्म आपके लिए पैसे कमाने का जरिया बन सकता है।
✅ People Also Ask: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर
क्या Digistore24 फ्री है?
Digistore24 पर अकाउंट बनाना और एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना पूरी तरह से फ्री है।
क्या Digistore24 भारत में उपलब्ध है?
Digistore24 भारत में भी उपलब्ध है। भारतीय लोग इसका उपयोग एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए उपयोग कर रहे है।
Digistore24 में Affiliate कमीशन कितना मिलता है?
Digistore24 पर Affiliate कमीशन आमतौर पर 20% से 70% तक कमीशन मिलता है। कुछ प्रोडक्ट्स पर कमीशन 80% तक हो सकता है।
Digistore24 से पैसे निकालने का तरीका क्या है?
अकाउंट में “Payout Account” सेट करें फिर बैंक ट्रांसफर या PayPal का ऑप्शन चुनें। फिर शेड्यूल सेट करें (साप्ताहिक, वार्षिक या मासिक)। अब पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।