Dropshipping Business Kaise Start Kare (सफलता कैसे पाए)
Dropshipping एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें आपको अपने खुद के प्रोडक्ट को बनाए या उन्हें स्टॉक में रखने की ज़रूरत कोई जरूरत नहीं होती। यह एक प्रकार का ऑनलाइन बिज़नेस मॉडल है जो अभी के समय में बहुत लोकप्रिय हुआ है। खासकर उन लोगों के लिए जो कम पूंजी में एक नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि Dropshipping क्या है। Dropshipping से पैसे कैसे कमाए। इस बिजनेस को कैसे शुरू करें, इसमें क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं, और इसके लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबकुछ पता चलेगा आज के इस आर्टिकल में, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Table of Contents
Dropshipping क्या है?
Dropshipping एक प्रकार का E-Commerce Business Modal है जहाँ आप अपने कस्टमर को प्रोडक्ट बेचते हैं, लेकिन आपको उस प्रोडक्ट को खुद के पास रखने या उन्हें Delivery करने की ज़रूरत नहीं होती। जब कोई कस्टमर आपकी वेबसाइट से कुछ ऑर्डर करता है, तो वो ऑर्डर किसी दूसरे सप्लायर को भेज दिया जाता है जो उस प्रोडक्ट को सीधे आपके कस्टमर को Delivery कर देता है। इस कार्य में आपको केवल अपने ऑनलाइन स्टोर को संभालना होता है और प्रोडक्ट की मार्केटिंग के साथ-साथ कस्टमर के साथ बातचीत करना होता है।
Dropshipping Business Kaise Start Kare
तो चलिए अब स्टेप बाय स्टेप जानते है की Dropshipping Business Kaise Start Kare और Dropshipping में सफलता कैसे पाएं?
1. Winning Product का चयन करें।
Dropshipping में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है Winning Product का चयन करना। इसके लिए आपको सबसे पहले मार्केट रिसर्च करना चाहिए और उन प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना चाहिए जो ज्यादा डिमांड में हों और जिन पर अच्छी मार्जिन हो।
वैसे Dropshipping बिजनेस करने के लिए मार्केट में बहुत सारे प्रोडक्ट Available है लेकिन आपको Winning प्रोडक्ट ढूंढना होगा ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके। Winning प्रोडक्ट ढूंढने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है Facebook का Facebook Ad Library, जहां से आप काफी आसानी से Winning प्रोडक्ट को ढूंढ सकते हैं।
- ध्यान रहे की आप जिस प्रोडक्ट का चयन कर रहे हो उसका वजन कम हो क्योंकि ज्यादा वजन होने पर Delivery चार्ज जायदा लगता हैं।
- Problem Solving प्रोडक्ट का चयन करें।
2. भरोसेमंद सप्लायर का चयन करें।
आपका बिज़नेस तभी सफल होगा जब आपके पास एक भरोसेमंद सप्लायर होगा, जो आपके प्रोडक्ट को सही समय पर कस्टमर तक डिलीवरी कर सके और प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी रहे। एक अच्छे और भरोसेमंद सप्लायर का चयन करने के लिए मार्केट में कई प्लेटफार्म हैं।
- भरोसेमंद सप्लायर ढूंढने के लिए Roposo Clout और IndiaMart सबसे अच्छे प्लेटफार्म है।
- आपको ऐसे सप्लायर का चयन करना है, जिसका प्रोडक्ट क्वालिटी अच्छी हो।
- साथ ही साथ सप्लायर की कस्टमर सर्विस के बारे में भी जाने।
3. ड्रॉपशीपिंग स्टोर प्लेटफार्म का चयन करें।
Shopify, WooCommerce Dropshipping स्टोर बनाने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म्स हैं जिनका उपयोग आप अपने ड्रॉपशीपिंग स्टोर को सेटअप करने के लिए कर सकते हैं। इन प्लेटफार्म का प्रयोग करके आप अपनी वेबसाइट आसानी से बना सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को कस्टमर के सामने पेश कर सकते हैं।
- Shopify में Dropshipping स्टोर पहला मंथ आप केवल 20 रुपए से शुरू कर सकते हैं।
- WooCommerce में Dropshipping स्टोर बनाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ेगा क्योंकि WooCommerce में Dropshipping स्टोर बनाने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन खरीदना होगा।
4. ड्रॉपशिपिंग के लिए विज्ञापन चलाए।
Dropshipping में पैसे कमाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना होगा, और इसके लिए डिजिटल मार्केटिंग महत्वपूर्ण है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, और गूगल ऐड्स जैसे प्लेटफार्म्स पर विज्ञापन करना होगा तभी आप अपने स्टोर पर कस्टमर को ला सकते हैं। इसके अलावा आप इनफ्लुएंसर मार्केटिंग भी कर सकते हैं।
- My Experience अगर आप Dropshipping करने जा रहे है तो आप Facebook Ad का उपयोग करे क्योंकि Facebook Ad में काम खर्चने पर ज्यादा ऑर्डर आता हैं।
- आपका बिजनेस ग्रो होने पर आप Google Ad का उपयोग करें।
लोगो और ब्रांडिंग करें: किसी भी बिज़नेस के लिए ब्रांडिंग महत्वपूर्ण होती है। अपने स्टोर के लिए एक आकर्षक लोगो बनाएं और उसे वेबसाइट पर प्रमोट करें। इससे ग्राहक आपके ब्रांड के प्रति आकर्षित होंगे।
5. अच्छे कस्टमर सर्विस प्रदान करें।
Dropshipping बिज़नेस मॉडल में कस्टमर के साथ अच्छे संबंध बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आपकी कस्टमर सर्विस अच्छी होगी, तो कस्टमर आपके स्टोर पर बार-बार आना पसंद करेंगे और आपके स्टोर से कस्टमर बार-बार शॉपिंग करना पसंद करेंगे।
- किसी कस्टमर का ऑर्डर आने पर सबसे पहले इस ऑर्डर को कन्फर्म करें।
- साथ ही कस्टमर को ऑर्डर Tracking Link भेजें।
6. पेमेंट गेटवे इंटीग्रेशन करें।
आपका स्टोर बनने के बाद जब भी कोई कस्टमर आपके वेबसाइट से ऑर्डर प्लेस करेंगे तो उसके लिए आपके वेबसाइट से एक पेमेंट गेटवे इंटीग्रेशन करना होगा, जिसके जरिए कस्टमर भुगतान करेंगे। हालांकि आपके वेबसाइट पर Cash on Delivery का भी ऑप्शन होगा।
वैसे तो मार्केट में बहुत सारे पेमेंट गेटवे उपलब्ध है जैसे PhonePe, Razorpay, Cashfree इत्यादि आप किसी एक पेमेंट गेटवे का चयन करके अपने वेबसाइट में इंटीग्रेशन करें ताकि कस्टमर ऑनलाइन पेमेंट भी कर पाए।
ड्रॉपशीपिंग करने के फायदे।
#1 अगर आपके पास बिजनेस करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो आपके लिए Dropshipping बहुत अच्छा ऑप्शन हैं क्योंकि आप Dropshipping बिजनेस काम पैसे से शुरू कर सकते हैं। ड्रॉपशीपिंग बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको प्रोडक्ट की इन्वेंटरी स्टोर करने की आवश्यकता नहीं होती।
#2 अगर आप अपने जॉब के साथ-साथ बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए Dropshipping बिजनेस बहुत अच्छा ऑप्शन हैं। ड्रॉपशिपिंग आपको कहीं से भी काम करने मौका देता है। आपको बस एक कंप्यूटर और इंटरनेट की आवश्यकता होती है।
#3 Dropshipping एक ऐसा बिजनेस मॉडल है, जहां आप अलग अलग प्रोडक्ट को एक ही वेबसाइट के जरिए सेल कर सकते हैं। इससे आप अपनी सेल्स को बढ़ा सकते हैं और मार्केट में अलग-अलग कस्टमर को टार्गेट कर सकते हैं।
#4 बहुत से लोग बिजनेस तो करना चाहता है लेकिन बिजनेस में रिस्क के कारण वो बिजनेस कर ही नहीं पाते ऐसे में आप Dropshipping बिजनेस कर सकते हैं क्योंकि आपको पहले से प्रोडक्ट खरीदने की आवश्यकता नहीं होती हैं, इसलिए यह बिजनेस मॉडल कम रिस्क वाला होता है।
ड्रॉपशीपिंग करने के नुकसान।
#1 Dropshipping बिजनेस मॉडल में दूसरे बिजनेस मॉडल की तुलना में मुनाफा कम हो सकता है, क्योंकि आपको सप्लायर को अपनी प्रोफिट का एक हिस्सा देना पड़ता है।
#2 आपके पास इन्वेंटरी नहीं होती, इसलिए कभी-कभी सप्लायर के पास स्टॉक ना होने पर आप ऑर्डर को पूरा नहीं कर पाते, जिससे कस्टमर की संतुष्टि पर असर पड़ सकता है।
#3 Dropshipping में प्रोडक्ट की क्वालिटी पूरी तरह सप्लायर पर निर्भर करती है, और यदि सप्लायर क्वालिटी से समझौता करते हैं तो इससे आपके बिज़नेस को नुकसान हो सकता हैं।
#4 Dropshipping बिजनेस शुरू करने केलिए आपको विज्ञापन चलाना आना चाहिए। अगर आप अच्छे से विज्ञापन चला नहीं पाते है तो आपको नुकसान हो सकता हैं।
इसे भी पढ़े: Housewife घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
Dropshipping में सफलता कैसे पाएं?
अभी के समय Dropshipping बिजनेस मॉडल में बहुत कंप्टीशन हो चुका हैं, ऐसे में Dropshipping बिजनेस में सफलता पाना बहुत कठीन हैं इसलिए नीचे 4 टिप्स को ध्यान से पढ़े।
1. Dropshipping के बारे में लगातार सीखते रहे।
ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र लगातार बदलता रहता है, इसलिए आपको इस क्षेत्र में अपडेट रहना होगा, और आपको ध्यान रखना होगा की मार्केट में कौनसा प्रोडक्ट वायरल चल हैं। आपको ज्यादातर वायरल प्रोडक्ट ही सेल करना होगा तभी आप Dropshipping बिजनेस में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
2. सप्लायर के साथ अच्छे संबंध बनाएं।
Dropshipping बिजनेस में सफलता पाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा सप्लायर को ढूंढना होगा, जो आपके कस्टमर तक ऑर्डर को जल्द से जल्द डिलीवरी कर पाए साथ ही प्रोडक्ट की क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए। सप्लायर के साथ लंबे समय के संबंध बनाए रखें ताकि वे आपके ऑर्डर को सबसे पहले फूल फिल करें। और बेहतर कीमत पर प्रोडक्ट आपको मिल पाए।
3. ध्यान रहे कौनसे प्रोडक्ट वायरल हैं।
उदाहरण के तौर पर आप 10 प्रोडक्ट सेल कर रहे हो, लिकिन आपको 10 प्रोडक्ट में से उन प्रोडक्ट पर ज्यादा ध्यान देना होगा, जो ज्यादा वायरल है। और डिलीवरी प्रतिशत भी ज्यादा हो। आपको वैसे प्रोडक्ट को ज्यादा सेल करना होगा तभी आप Dropshipping से ज्यादा पैसे बना सकते हैं।
4. कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएं।
लोग Dropshipping बिजनेस के लिए वेबसाइट तो बनाता है लेकिन वेबसाइट को इतना बेकार बनाता है की कस्टमर को ऑर्डर प्लेस करने में बहुत कठिनाई होता है। इसके कारण कस्टमर ऑर्डर प्लेस भी नहीं करता है। आप स्टोर की वेबसाइट को यूज़र फ्रेंडली बनाएं और कस्टमर को एक बेहतर शॉपिंग एक्सपीरियंस प्रदान करें।
✅ People Also Ask: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर
भारत में dropshipping बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च आता है?
Dropshipping बिजनेस कम खर्चे में शुरू किया जा सकता है। वेबसाइट बनाने, मार्केटिंग करने में ही पैसे खर्चे होते हैं।
Dropshipping के लिए सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म कौन से हैं?
Dropshipping के लिए Shopify और WooCommerce सबसे अच्छे प्लेटफार्म है। Shopify सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है क्योंकि Shopify यूजर फ्रेंडली हैं Shopify में वेबसाइट बनाना आसान है और प्रोफएशनाल भी है।
Dropshipping के लिए सप्लायर कैसे ढूंढना चाहिए?
भारत में RoposoClout और IndiaMart सबसे अच्छे प्लेटफार्म है आप RoposoClout या IndiaMart के जरिए अच्छे सप्लायर ढूंढ सकते हैं।
Dropshipping क्या है और यह कैसे काम करता है?
Dropshipping एक बिज़नेस मॉडल है जिसमें आपको खुद प्रोडक्ट को स्टॉक रखने की ज़रूरत नहीं होती। कस्टमर से ऑर्डर मिलने पर आप उसे सप्लायर को भेजते हैं, और सप्लायर सीधे कस्टमर को प्रोडक्ट डिलीवरी कर देता है।